आगरालीक्स…(15 October 2021 Agra News) आगरा में लगातार तीसरे दिन मिला कोरोना पॉजिटिव. प्रशासन ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट. फिर से टेंशन न बन जाए कोरोना…
शुक्रवार को भी मिला एक पॉजिटिव
आगरा में पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है. मौसम के ठंडा होने के बाद से कोरोना संक्रमण एक बार फिर से प्रभावी होता जा रहा है. बता दें कि अक्टूबर से पहले आगरा कोरोना फ्री हो चुका था और एक भी कोरोना संक्रमित आगरा में नहीं बचा था लेकिन मौसम में परिवर्तन के कारण एक बार फिर से कोरोना के केस मिलना शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी टेंशन की कोई बात नहीं है लेकिन फिर भी लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मिलना सोचने वाली बात है. शुक्रवार को प्रशासन ने इसका लेटेस्ट अपडेट जारी किया. प्रशासन के अनुसार बीते 24 घंटै में 7150 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए जिसमें से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. आगरा में अब तक 25763 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25300 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. आगरा में अब तक कोरोना से 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. फिलहाल आगरा में 5 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.