आगरालीक्स…आगरा में कोरोना रिकवरी रेट 97 प्रतिशत के करीब. नये साल के पहले दिन मिले 19 संक्रमित.
आगरा में कोरोना संक्रमण लगातार सुधार की ओर है. नये साल के पहले दिन 19 संक्रमित मिले. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10255 हो गई है, इनमें से 9927 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके है. जिले में अभी तक 170 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. जिले में अब केवल 158 मरीज ही इस संक्रमण से ग्रस्त हैं.
अब तक की ये है स्थिति
टोटल एक्टिव केस 158
अब तक कुल संक्रमित 10255
टोटल डिस्चार्ज 9927
अब तक मौतें 170
टोटल रिकवरी प्रतिशत 96.80 प्रतिशत
टोटल सैंपल 434343