आगरालीक्स…आगरा में अब तक 4.5 लाख लोगों के लिए जा चुके हैं सैंपल. अब वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा आगरा का हेल्थ डिपार्टमेंट..
वैक्सीनेशन को तैयार हेल्थ डिपार्टमेंट
शनिवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर आई. 16 जनवरी से देश में वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा. बात आगरा की करें तो आगरा का हेल्थ डिपार्टमेंट भी वैक्सीनेशन की तैयारी में अब पूरी तरह से जुट गया है. शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन के तहत ही वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले 11 जनवरी को आगरा में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन भी किया जाएगा. मुख्य विकित्साधिकारी और जिला अस्पताल के सीएमएस भी इसको लेकर पूरी निगाह रखे हुए हैं.
शनिवार को मिले 10 नये संक्रमित
आगरा की बात की जाए तो आगरा में अब तक साढ़े चार लाख लोगों से अधिक लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 10358 है. इनमें से 171 कोरोना संक्रमितों की मौत अब तक हो चुकी है जबकि इस संक्रमण से 10052 लोग ठीक भी हो चुके हैं. आगरा में अब केवल 135 कोरोना संक्रमितों का ही इलाज चल रहा है. शनिवार 9 जनवरी को कुल 10 संक्रमित मिले, जबकि 11 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए.
आगरा में अब तक कोरोना की ये रही स्थिति
कुल एक्टिव केस 135
कुल संक्रमित 10358
कुल सैंपल 450354
कुल डिस्चार्ज 10052
अब तक मौत 171
रिकवरी प्रतिशत 97.05 प्रतिशत
सैंपल पॉजिटिविटी रेट 2.30 प्रतिशत