आगरालीक्स ….आगरा के लिए राहत भरी खबर, कोरोना की तीसरी लहर में एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीज डिस्चार्ज, अब 559 कोरोना के मरीज, ये सभी अपने घर पर इलाज करा रहे हैं।
आगरा में कोरोना की तीसरी लहर में 9800 से अधिक कोरोना के केस मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। कोविड हॉस्पिटल में 62 मरीज भर्ती किए गए। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को कोविड हास्पिटल से सभी मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए, अब कोविड हॉस्पिटल खाली हो गया है। एसएन में 150 और 100 बेड के दो कोविड हॉस्पिटल हैं।
पांच मरीजों की हो चुकी है मौत
कोरोना की तीसरी लहर में 9800 नए केस मिले हैं। इसमें से पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 9200 से अधिक मरीज घर पर ही इलाज लेकर ठीक भी हो चुके हैं।
559 मरीज हैं कोरोना के आगरा में
आगरा में अब कोरोना के एक्टिव केस 559 हैं। ये वे मरीज हैं जिनको मामूली लक्षण हैं और घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।