आगरालीक्स…आगरा में 100 के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या. विदेशी स्ट्रेन के मरीज मिल चुके हैं शहर में..हालात फिर से हो रहे बदतर..पढ़ें शनिवार को कहां—कहां से मिले संक्रमित
फिर से तेजी पकड़ने लगी महामारी
आगरा में कोरोना वायरस एक बार फिर से तेजी पकड़ने लगा है. हालात फिर से खराब होने लगे हैं. फरवरी में जहां संक्रमण लगातार कम हो रहा था और शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 तक पहुंच गई थी वो एक बार फिर से 100 के करीब पहुंचने वाली है. आगरा में शनिवार को 12 कोरोना संक्रमित मिले. आगरा में इस समय 91 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. आगरा में अब तक कोरोना पॉजिटिव 10656 मिल चुके हैं इनमें से 10389 डिस्चार्ज हो गए हैं तो वहीं 176 की मौत हो चुकी है. आगरा में 617300 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. रिकवरी प्रतिशत 97.49 है.
शनिवार को यहां—यहां से मिले संक्रमित
आगरा में शनिवार को जो 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं वो बसई ताजगंज, नई आबादी बसई खुर्द, किदवई पार्क राजा की मंडी, लापत नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, पुरानी विजय नगर कॉलोनी, सुभाष नगर अलवतिया, अरदाया अछनेरा व किरावली से हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट इन सभी के संपर्क में आने वालों को भी ट्रैस कर रही है.
12 साल के बच्चे, युवती और बैंककर्मी में मिला दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन
आगरा के बोदला निवासी 12 साल के बच्चे में दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन मिला है, बच्चे की तबीयत खराब होने पर जांच कराई गई थी। कमला नगर की रहने वाली 26 साल की युवती जनवरी में दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी, युवती में दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन मिला है। जबकि 55 साल के बोदला निवासी बैंककर्मी की तबीयत खराब होने पर इलाज कराया गया, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इनमें भी दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन मिला है।
दुबई से लौटे युवक में न्यू म्यूटेड स्ट्रेन
ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहने वाला युवक दुबई गया था, वहां से लौटा, मार्च में उसने कोरोना की जांच कराई। युवक में कोरोना वायरस का न्यू म्यूटेड स्ट्रेन मिला है।
तेजी से फैल सकता है कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन
कोरोना वायरस का दक्षिण अफ्रीकी और न्यू म्यूटेड स्ट्रेन तेजी से फैलता है, इससे आगरा में तेजी से कोरोना के नए केस बढ सकते हैं। हालांकि इन नए स्ट्रेन के लक्षण और इलाज पुराना है, इस पर वैक्सीन भी असरदार है।
- Agra breaking news
- agra bulletin
- agra bulletin news
- Agra city news
- Agra Corona Update
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live
- Agra Live news
- Agra news
- Agra news in hindi
- agra news latest
- agra online news
- agra police
- Agra update
- Agra update news
- Breaking news agra
- Corona in Agra
- Corona infected in agra
- Corona news in agra
- Hindi news
- Hindi news agra
- holi milan samaroh in Agra
- latest news agra
- online hindi news
- online news agra