अलीगढ़लीक्स… जनपद में 9 मई को 2899 सैम्पल लिए गए। 321 व्यक्ति पोजिटिव आए हैं जबकि 291 लोग स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।
8 मई 2021-
सैम्पल-4334
पोजिटिव-417
स्वस्थ हुए-295
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि होम आइसोलेशन का पालन अवश्य करें। दो गज की दूरी और मास्क बहुत जरूरी हैं। विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति की कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100, 05712420101, 05712420102 पर सूचना अवश्य दें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके ।