Corona Update: Read the news about Corona’s situation in the country
आगरालीक्स…यूपी में कोरोना की पांच गुना तक बढ़ी रफ्तार. पूरे महाराष्ट्र में होली से नाइट कर्फ्यू. कई जगह होली पर अघोषित लॉकडाउन, बाहर निकलने पर रोक…पढ़ें पूरा अपडेट
कोरेाना का फिर से विकराल स्वरूप
देश में एक बार फिर से कोरोना का विकराल स्वरूप सामने आता जा रहा है. गुरुवार को 60 हजार के करीब कोरोना संक्रमित मिले. जो कि इसी महीने के अंदर चार गुना तक बढ़ गए हैं. सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान की है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश भी अब कोरोना की हिट लिस्ट में शामिल होता जा रहा है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में एक हजार से अधिक संक्रमित मिले. कोरोना की ये रफ्तार पिछले एक सप्ताह से ही बढ़ी है. मार्च के शुरुआती दस दिनों तक कई दिन 200 के अंदर ही संक्रमित एक दिन में यूपी में मिल रहे थे. ऐसे में योगी सरकार पहले से ही होली पर बड़े आयोजनों की अनुमति लेने के आदेश जारी कर चुकी है. स्कूलों में समय से पहले ही होली की छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं. इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र में 36 हजार से अधिक संक्रमित मिले
सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को यहां 24 घंटे के अंदर 36 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं. प्रदेश सरकार बढ़ते मामलों को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए है. सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एक और बड़ा कदम उठाते हुए होली यानी 28 मार्च से पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. सभी मॉल्स रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसके अलावा रात में जरूरी काम से जाने वालों को ही बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. उद्धव सरकार ने शुक्रवार को मीटिंग में साफ—साफ कह दिया है कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की हमारी कोई मंशा नहीं है लेकिन अगर हालात काबू नहीं हुए तो लॉकडाउन जैसे सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं.
भोपाल में होली पर अघोषित लॉकडाउन
मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन शुक्रवार से इसका समय बढ़ाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कर्फ्यू अब रात 9 बजे से ही शुरू हो जाएगा जो कि सुबह छह बजे तक चलेगा. इसके अलावा यहां होली सहित दूसरे त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर पहले से ही रोक लगा दी गई है. होली पर भी अघोषित लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि होली अपने घर पर ही मनाएं. किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. बेवजह निकलने पर कार्रवाई की जा सकती है.