आगरालीक्स… आगरा में कोरोना के आठ केस आने के बाद ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है, देश के सभी स्मारकों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
आगरा में खंदारी निवासी जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, बडे बेटे की बहू, फैक्र्टी में मैनेजर, उनकी पत्नी के बाद बेंगलुरु से आगरा आई युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, आगरा में आठ मरीजों में पुष्टि हो चुकी है। यूपी में अभी तक 13 कोरोना वायरस के केस आए हैं, इसमें से 8 केस आगरा के हैं।
स्कूल कॉलेज बंद
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के थर्ड फेज में हम पहुंच चुके हैं, आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि महामारी अधिनियम 1897 की शक्तिओं का हवाला देते हुए आदेश जारी किया है कि आगरा के सभी कान्वेंट मिशनरी, राजकीय, उच्च तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षण संस्थान की समस्त कक्षा और आंतरिक परीक्षा 23 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं, स्कूल में बोर्ड परीक्षा और अनिवार्य प्रतियोगी परीक्षा ही कराई जा सकेंगी।
कोचिंग भी बंद
स्कूलों के साथ ही कोचिंग भी बंद रहेंगे, यहां कोई परीक्षा भी नहीं होगी, 23 मार्च तक कोचिंग भी बंद कर दिए गए हैं।
मल्टीप्लेक्स, क्लब, सिनेमाघर, स्वीमूंग पूल 31 मार्च तक पूरी तरह से प्रतिबंधित
डीएम के आदेश के अनुसार, मल्टीप्लेक्स मल्टीप्लेक्स, क्लब, सिनेमाघर, स्वीमूंग पूल 16 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं, लोगों से अपील की गई है कि भीड वाले इलाकों में ना जाएं।
यहां करें संपर्क
सीएमओ 9582222392
जिला अस्पताल एसआईसी 9837091177
एसएन प्राचार्य 9412202998
लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा होगा दर्ज
डीएम प्रभु एन सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जो भी मास्क को ब्लैक करे और अधिक रेट में बेचे उसका लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा दर्ज कराया जाए।
इस नंबर पर दे सकते हैं सूचना
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा 9412733083