Corona Vaccine mandatory for traders above 45 years of age in Agra#agranews
आगरालीक्स…(6 June 2021 Agra) आगरा के व्यापारियों के लिए जरूरी खबर…वैक्सीन नहीं लगवाई तो कट सकता है 1000 से 10000 रुपये का चालान. दुकान हो सकती है सील…यहां लगवा सकते हैं वैक्सीन
45 साल से अधिक उम्र के व्यापारियों के लिए जरूरी
आगरा में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कई लोगों के लिए ये जरूरी भी कर दी गई है. अभी तक आगरा में महिलाओं, शिक्षकों के लिए अलग से स्पेशल केंद्र बनाए गए हैं. अब 45 साल से अधिक उम्र के व्यापारियों के लिए भी वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि आगरा में बाजार खुलने से पहले डीएम ने सभी व्यापारियों के साथ एक जरूरी बैठक की थी, जिसमें उनहोंने सभी व्यापारियों, दुकानदारों व कर्मचारियों के लिए जिनकी उम्र 45 से अधिक है, उनके लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी किया है. डीएम ने साफ कहा कि वह बाजारों में इसकी चेकिंग करने भी आ सकते हैं.
वैक्सीन लगवाओ, नहीं तो कट जाएगा चालान
आगरा व्यापार मंडल के टीएन अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही बाज़ारों में प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जायेगा जो भी दुकान्दार जिसकी आयु 45 वर्ष से अधिक हो और बिना टीका लगाया हुआ पाया जायेगा उसका चालान होगा. चालान की राशि 1000 से 10000 रुपये तक है एवं दुकान सील भी की जा सकती है जिसका ज़िम्मेदार दुकान्दार खुद होगा एवं व्यापार मंडल कोई सहायता नही करेगा.
सोमवार को यहां लग रहा शिविर
व्यापारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शहर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों व बाजार कमेटियों को जानकारी दी गई है कि कल यानी सोमवार 7 जून को राम स्वरूप गर्ल्स इंटर कालेज, चिम्मन पूरी चौराहे आगरा फोर्ट पर सुबह 11 बजे से वैक्सीनेशन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उदघाटन डीएम पीएन सिंह द्वारा किया जाएगा. आगरा व्यापार मंडल ने कहा है कि इसीलिए अपने—. अपने बाजारों में में सूचित कर दें कि कल वैक्सीन लगवाने के लिए शिविर में अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लायें शिविर मे निर्धारित अवधि पूर्ण करने वाले नागरिक सेकंड डोज भी लगवा सकेंगे.
व्यापार संघ भी सहयोग को तैयार
कोई भी टीकाकरण से नहीं रहें वंचित हमारा प्रयास है कि हर व्यापारी को समय रहते टीका लग जाए, ताकि आगे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. हर व्यापारी जो समय के अभाव में टीके लगवाने नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें इस शिविर में टीके लग जाए. इसके लिए व्यापार संघों के कार्यकर्ता भी सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. व्यवस्थापक टीएन अग्रवाल, राजकुमार गुरनानी, कन्हैयालाल राठौर, गिर्राज अग्रवाल, जय पुरसानानी, मेघराज दियालानी, नितेज अग्रवाल, अतुल बंसल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं. आप सभी लगवाएं “टीका जीत का” और कोरोना की पराजय सुनिश्चित करें