आगरालीक्स..(Agra News 23rd May ) आगरा में वैक्सीन लगवाने के लिए 45 मिनट में ही 18 से 44 साल के लिए 24 से 29 मई के स्लाट बुक हो गए। पढे किस तरह बुक करते हैं अप्वाइंटमेंट, अब कब बुक कर सकेंगे।
आगरा में 10 मई से 18 से 44 की उम्र के लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही है। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे अप्वाइंटमेंट बुक करने का विकल्प खोला जाता है, सोमवार से शनिवार तक के अप्वाइंटमेंट आनलाइन बुक होते हैं। इस बार 53 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी, सभी स्लाट बुक हो गए हैं। अब 30 मई को अप्वाइंटमेंट बुक करने का विकल्प खुलेगा।
इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन
कोविन एन, आरोग्य सेतु एप पर वैक्सीनेशन के विकल्प में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, इसमें अपना नाम, आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड का नंबर और जन्म की साल और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इससे रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
इस तरह कराएं अप्वाइंटमेंट बुक
23 मई को सुबह 10 बजे कोविन डाट जीओवी डाट इन, आरोग्यसेतु और कोविन एप पर क्लिक करें। इसमें लॉग इन का विकल्प आता है, उसे क्लिक करने पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद सेंड ओटीपी, इस ओटीपी को दर्ज करते ही आपकी डिटेल खुल जाएगी
इसमें आपका नाम सहित अन्य ब्योरा दर्ज होगा
सबसे नीचे लिखा होगा
को क्लिक करें
वैक्सीन केंद्र सर्च करने के लिए स्टेट और डिस्ट्रक्ट और पिन कोड के आधार पर चेक कर सकते हैं
24 से 29 मई तक के लिए वैक्सीन के स्लॉट की उपलब्धता दिखाई देगी, जो केंद्र खाली हो उस पर क्लिक कर दें, क्लिक करते ही सबसे उपर समय का विकल्प आएगा, इसे क्लिक करते ही अप्वाइंटमेंट बुक हो जाएगा और मोबाइल पर मैसेज आएगा।
इस तरह लगेगी वैक्सीन
जिस केंद्र पर वैक्सीन बुक हुई है, उस केंद्र पर पहुंच जाए, मैसेज में चार नंबर का ओटीपी आता है, इस ओटीपी को केंद्र पर बताना होगा, इसके बाद वैक्सीन लग जाएगी।