First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Corona Virus alert in Agra : Convent school teacher test corona positive #agranews
आगरालीक्स.. आगरा के एक कान्वेंट स्कूल की टीचर के कोरोना संक्रमित मिलने पर 5 अप्रैल तक छुटटी, आज से 12 वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद।
आगरा में 23 मार्च को एक कान्वेंट स्कूल की 51 साल की महिला शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद सतर्कता बढा दी है। यूपी सरकार के आदेश के अनुसार 25 से 31 मार्च तक स्कूल होली की छुटटी की जानी थी। मगर, शिक्षिका के कोरोना पाजिटिव आने के बाद स्कूल को पांच अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि स्कूल को होली, गुड फ्राइडे और ईस्टर के लिए पांच अप्रैल तक बंद करने का संदेश अभिभावकों को भेजा गया है।
कोरोना के बढने लगे केस, 66 हुए सक्रिय केस
आगरा में कोरोना के केस बढने लगे हैं। गुरुवार को भी 13 कोरोना के केस आए हैं। कोरोना के सक्रिय केस 66 हो गए हैं। इन मरीजों का अस्पताल और घर पर इलाज चल रहा है।
वैक्सीन लगवाएं, मास्क पहने और हाथ धोएं
सीएमओ डॉ . आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना के केस बढ रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए जिन लोगों को मौका दिया जा रहा है वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। मास्क पहनने के बाद ही घर से बाहर निकलें। साबुन से हाथ धोएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।
यहां मिले कोरोना के केस
प्रोफेसर कालोनी
शांति नगर
कमला नगर
राजपुर चुंगी
नगला तेजा
आवास विकास कालोनी
मंगलम शिला अपार्टमेंट
पुष्पांजलि वाटिका
सत्संगी पैराडाइज, एलोरा एन्क्लेव दयालबाग