आगरालीक्स …आगरा में एक बडे व्यापारी का महिला के साथ फोटो खींच लिया, व्यापारी को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। 5 लाख रुपये मांगने पर व्यापारी ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, पुलिस ने आरोपी दंपति को अरेस्ट कर लिया है।
शहीद नगर युवक नूरी गेट पर एक व्यापारी के यहां एकाउंटेंट था, उसकी पत्नी भी दुकान पर आती थी। युवक ने अपनी पत्नी को व्यापारी के साथ बैठाकर चुपके से फोटो ले लिया। इसके कुछ दिन बाद नौकरी छोड़ दी और व्यापारी को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर कभी दो हजार तो कभी पांच हजार रुपये ले जाता रहा। व्यापारी से दंपति पंद्रह हजार रुपये वसूल चुके थे।
5 लाख रुपये न देने पर फोटो सार्वजनिक करने की धमकी
दंपति व्यापारी से पांच लाख रुपये मांग रहे थे, रुपये न देने पर फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी। व्यापारी ने मामले की शिकायत एसएसपी से कर दी। इसके बाद एमएम गेट थाने में आरोपी दंपति के खिलाफ चौथ मांगने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Leave a comment