आगरालीक्स…(15 October 2021 Agra News) आगरा होकर मैनपुरी से दिल्ली कैब से जा रहे थे दंपत्ति. हाइवे पर अचानक लगी कार में आग. चालक की इस समझदारी से बच गया बड़ा हादसा….
शुक्रवार सुबह हाइवे पर जली कार
आगरा में शुक्रवार सुबह हाईवे पर अबुउलाह दरगाह के पास एक कार धू—धू कर जल उठी. आसपास खड़े लोग व वाहन चालकों में इसको लेकर हड़कंप मच गया. अफरातफरी के बीच आवागमन पूरी तरह से रुक गया. लोग जब तक कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.

मैनपुरी से दिल्ली जा रहे थे दंपत्ति
जानकारी के अनुसार मैनपुरी के करहल में रहने वाले पल्लवी यादव पत्नी राकेश कुमार ने दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए आनलाइन कैब बुक की थी. दंपत्ति को दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर तेलंगाना जाना था. शुक्रवार सुबह कैब आगरा के अबुउलाह दरगाह के पास हाइवे पर पहुंची थी कि तभी चालक को अपनी बराबर वाली सीट के नीचे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया.
चालक ने दिखाई समझदारी
इस पर चालक ने किसी अनहोनी की आशंका पर गाड़ी को रोका और दंपत्ति को कार से तुरंत उतार दिया. चालक गाड़ी को चेक करने लगा तभी धुएं के बीच से आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं. चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेजी होती गईं और विकराल हो गईं. इससे वहां से गुजर रहे वाहन चालक और लोगों में भी अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई. थोड़ी ही देर में आग ने कार को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मथुरा की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. मौके पर पहुंची दमकल ने कार में लगी आग को काबू किया.