Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Covid Vaccination at 51 Centres from 24 to 29 May in Agra for 18 Plus #agranews
आगरालीक्स .(Agra News 23rd May)..आगरा में 24 मई से 51 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी, पढे केंद्रों की सूची, किसे लगेगी वैक्सीन, क्यों कैंसल हुई एसएन की कोवैक्सीन की बुकिंग।
आगरा में 24 से 29 मई तक 18 से 44 की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ आरसी पांडे का कहना है कि सोमवार से शनिवार तक 51 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी, हर रोज 11000 वैक्सीन लगाई जाएंगी। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर 45 से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगेगी।
एसएन में कैंसिल हुई 29 मई की कोवैक्सीन की बुकिंग
रविवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्लाट बुक किए गए, सुबह 10 बजे स्लाट खुले। लोगों ने कुछ ही देर में 29 मई तक के स्लाट बुक कर दिए। 29 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन के भी स्लाट बुक किए गए। लेकिन कुछ देर बाद मोबाइल नंबर पर मैसेज आ गया कि 29 मई की बुकिंग और चार अंक का ओटीपी कैंसिल किया जाता है, इससे लोग परेशान हो गए।