Crack in Diwan I Am, Agra Fort after cultural Programme for G-20 guest on 10 & 11th February 2023 # agra
आगरालीक्स …आगरा में जी 20 के लिए आगरा किला के दीवान ए आम में हुए कार्यक्रम में हाईपिच म्यूजिक और लाइटिंग की गई, साउंड की धमक से दो से छह एमएम की दरारें आ गई हैं। बैरिकेडिंग कराई जा रही है जिससे पर्यटकों को कोई खतरा न रहे।

जी 20 देश के प्रतिनिधि 10 से 13 फरवरी तक आगरा में रहे, 11 फरवरी को आगरा किला में मेहमानों के लिए कल्चर प्रोग्राम और प्रोजेक्शन मैपिंग कराई गई। इसमें हाईपिच म्यूजिक इस्तेमाल किया गया। जगह जगह स्पीकर भी लगाए गए। इससे पहले 10 फरवरी केा रिहर्सल किया गया, तेज साउंड चलाया गया, रात 12 से सुबह चार बजे तक आगरा किला में रिहर्सल किया गया। इससे आगरा किला के दीवान ए आम में कई जगह चूने का प्लास्टर झड़ गया दीवार और छत में दरार आ गई।
दो से छह एमएम की दरारें
दीवान ए आम में दक्षिण दिशा में सीढ़ियों के पास, खम्बे की दीवार और छत में दरार आ गई हैं। दरार दो से छह एमएम की बताई जा रही है, एएसआई के अधिकारियों ने निरीक्षाण् किया, जहां दरारें दिखाई दे रही हैं वहां बैरिकेडिंग कराई जा रही है।
ये है कहना
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल का कहना है कि आगरा किला के दीवान ए आम में दरार कार्यक्रम के बाद आई हैं या पहले से थी इसकी जांच कराई जा रही है।