CREDIA seminar on PF & ESI in Agra
आगरालीक्स… आगरा में क्रेडाई द्वारा पीएफ और ईएसआई को लेकर चर्चा की गई, इसमें कहा गया कि जो कम्पनियां अभी तक पीएफ में कवर्ड नहीं हुईं हैं, वह 31 मार्च 2017 तक का स्वयं घोषणा का लाभ उठा सकती हैं। इसके तहत कम्पनियों को पीएफ में केवल नियुक्ता का ही अंश लेकिन ब्याज सहित जमा कराना होगा। इसमें कर्मचारी का अंश जमा कराने की आवश्यकता नहीं होगी। यह जानकारी पीएफ सलाहकार हजमा इकबाल ने कैलाश पुरी रोड स्थित होटल भावना क्लार्क में क्रेडाई आगरा द्वारा आयोजित कार्यशाला में दी।
कार्यशाला में पीएफ व ईएसआई पर स्वयं घोषणा की जानकारी व बाद में आने वाली समस्याओं के बारे में एक्सपर्ट द्वारा विस्तृत रूप से अवगत कराया। पीएफ सलाहकार शारिफ इकबाल ने बताया कि पहले दिन ही काम करने आने वाला कर्मचारी पीएफ के तहत कवर्ड होगा व 10 साल तक लगातार पीएफ कटवाने के साथ काम करने पर पेंशन का लाभ मिलेगा। इसी विषय पर पीएफ सलाहकार हजमा इकबाल ने ईएसआई के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि जिले में कहीं काम करने वाले कर्मचारी को ईएसआई में कवर्ड करना अनिवार्य होगा। ईएसआई में कवर्ड होने की सीमा 21 हजार व पीएफ में कवर्ड होने की सीमा 15 हजार है। क्रेडाई आगरा के अध्यक्ष भगत सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
क्रेडाई यूथ विंग उप्र के चेयरमैन आलोक सिंह ने आगरा में जानकारी दी कि आगरा में भी जल्दी ही यूथ विंग के इंस्टोलेशन की घोषणा की जाएगी। संचालन क्रेडाई आगरा के सचिव उमेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में छोटेलाल बंसल, केके गौतम, कमल चौधरी, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शोभित, किशोर कुमार, नितीश गर्ग, मोहित गोयल, अनुराग, आशीष, ईशान आदि मौजूद थे।