आगरालीक्स …आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर पत्नी जया के साथ वेलेंटाइन डे पर कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे, कपिल शर्मा के सवालों की बॉल डालेंगे तो आलराउंडर दीपक शर्मा बाउंड्री पर बॉल पहुंचाएंगे, सवालों की बॉल से कपिल को बोल्ड भी करना चाहेंगे।
आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर ने जया भारद्वाज को आईपीएल 2021 में मैदान में प्रपोज किया था, पिछले साल जून में उन्होने आगरा में जय भारद्वाज के साथ शादी की। लव लाइफ के बाद मैरिड लाइफ, इस लिहाज से कपिल शर्मा के वैलेंटाइन डे वीक स्पेशल प्रोग्राम में कपिल शर्मा शो में विशेष तौर पर क्रिकेटर दीपक चाहर और जया भारद्वाज को आमंत्रित किया गया है। यह शो वेलेंटाइन डे से पहले प्रसारित किया जाएगा।
कपिल शर्मा शो की शूटिंग हो चुकी है पूरी
वेलेंटाइन स्पेशल कपिल शर्मा शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है। क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर का मीडिया से कहना है कि कपिल शर्मा शो में दीपक चाहर पत्नी जया भारद्वाज के साथ दिखाई देंगे। शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
आईपीएल 15 वें संस्करण में खेलेगे दीपक और राहुल चाहर
आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर और राहुल चाहर अब फिट हैं, आईपीएल के 15 वें संस्करण में दीपक चाहर और राहुल चाहर मैदान में चौके छक्के मारते दिखाई देंगे। क्रिकेटर प्रेमी भी इनका इंतजार कर रहे हैं।