Crime News: 19 year old youth shoots himself after killing class 10 girl student in Sadabad, Hathras…#upnews
आगरालीक्स…सनसनीखेज, कक्षा 10 की छात्रा की हत्या कर 19 साल के युवक ने खुद को मारी गोली. दोनों की मौत…
आगरा से सटे हाथरस जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सादाबार के गांव सरौंठ में एक 19 साल के युवक ने कक्षा 10वीं की छात्रा की हत्या कर खुद को गोली मार ली. दोनों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ हे. पुलिस ने मौके से एक तमंचा और दो मोबाइल बरामद किए हैं.
गांव सरौंठ में रहने वाली आरती के साथ उसका 19 साल का भाई भोला करीब 12 साल से रह रहा था. भोला के मां—बाप की मौत के बाद बहन ही उसकी देखभाल कर रही थी. भोला कैप्टन प्यारेलाल इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था. यहीं के रहने वाले याजेवेंद्र की 14 साल की बेटी पल्लवी कक्षा 10वीं में पढ़ती थी.
आज दोपहर को दो बजे पल्लवी घेर से चारा डालने के लिए पास में ही मौजूद घेर पर गई थी. घेर से गोली चलने की आवाज आई तो पल्लवीर की मां ममता दौड़कर वहां पहुंची तो पल्लवी को गोली लग चुकी थी. उसके सामने ही भोला ने खुद को भी गोली मार ली. गोली लगते ही पल्लवी की मां घर की ओर दौड़ी. मृतक पल्लवी जिला पंचायत सदस्य उम्मेद सिंह की नातिनी थी. दोनों की मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है.