Friday , 21 February 2025
Home हाथरस Crime News: Jio Fiber manager’s kidnapper arrested in police encounter, manager recovered safely…#hathrasnews
हाथरस

Crime News: Jio Fiber manager’s kidnapper arrested in police encounter, manager recovered safely…#hathrasnews

आगरालीक्स…जियो फाइबर के मैनेजर का हुआ अपहरण. पत्नी के पास आया फोन—20 लाख का इंतजाम कर लो, नहीं तो लाश उठा लेना….लेकिन 173किमी. दूर पुलिस से मुठभेड़ में हो बदमाशों अरेस्ट

आगरा से सटे हाथरस जिले में जियो फाइबर के मैनेजर का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने इसके बाद परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. परिजनों ने चुपचाप इसकी जानकारी पुलिस को दी और हाथरस पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर जिले से 173 किमी. दूर मुरादाबाद में अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया. तीन अपहरणकर्ता अरेस्ट हुए हैं जिनमें एक के गोली लगी है. पुलिस ने अपहृत जियो फाइबर मैनेजर अभिनव को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

एक जनवरी को हुआ था अपहरण
कोतवाली हाथ्रस गेट क्षेत्र की नवल कॉलोनी में अभिनव रहते हैं. अभिनव जियो फाइबर मैनेजर हैं. परिजनों से उन्होंने एक जनवरी की शाम सात बजे बात की थी लेकिन इसके बाद परिजनों का अभिनव से संपर्क टूट गया. अपहरण का पता तब चला जब पत्नी के पास बदमाशों का फोन आया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बदमाशों ने खुद को दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़ा बताया. बदमाशों ने पत्नी से कहा कि 20 लाख रुपये का इंतजाम कर लो नहीं तो नरेला नाले से इसकी लाश उठा लेना.यह जानते ही परिजनों के होश उड़ गए.

परिजनों ने इस संबंध में थाना हाथरस गेट में अपहरण की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और अपहृत मैनेजर की सकुशल बरामदगी व बदमाशों को अरेसट करने के लिए स्वाट सर्विलासं सहित 4 टीमों को लगाया गया. इसमें एसटीएफ से भी समन्वय किया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि अपहरणकर्ता मुरादाबाद में है. इस पर हाथरस पुलिस और एसटीएफ ने मुरादाबाद पहुंची. शुक्रवार देर रात सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट किया जिनमें से एक अपहरणकर्ता विशाल के गोली लगी है. पुलिस ने मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया.

शाम को चौथा बदमाश भी अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाथरस के मैनेजर अपहरणकांड का चौथा आरेापी भी मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया गया है. चौथा बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है.

Related Articles

हाथरस

Clean chit to Narayan Sakar Hari alias Bhole Baba in Hathras Satsang stampede…#hathrasnews

आगरालीक्स…हाथरस सत्संग भगदड़ हादसे में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को...

हाथरस

Crime News: Milk seller shot dead in Hathras. Police engaged in investigation

आगरालीक्स…हाथरस में दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या. जांच में जुटी पुलिस...

हाथरस

Crime News: Nephew killed two innocent sisters in Hathras

आगरालीक्स…हाथरस में भतीजे ने दो मासूम बहनों की हत्या की. चाचा—चाची को...

हाथरस

Hathras News: Demand to establish food park and testing lab in Hathras…#hathras

हाथरसलीक्स…हाथरस में फूड पार्क एवं टेस्टिंग लैब स्थापित करने की मांग. चैंबर...

error: Content is protected !!