Friday , 10 January 2025
Home हाथरस Crime News: Jio Fiber manager’s kidnapper arrested in police encounter, manager recovered safely…#hathrasnews
हाथरस

Crime News: Jio Fiber manager’s kidnapper arrested in police encounter, manager recovered safely…#hathrasnews

आगरालीक्स…जियो फाइबर के मैनेजर का हुआ अपहरण. पत्नी के पास आया फोन—20 लाख का इंतजाम कर लो, नहीं तो लाश उठा लेना….लेकिन 173किमी. दूर पुलिस से मुठभेड़ में हो बदमाशों अरेस्ट

आगरा से सटे हाथरस जिले में जियो फाइबर के मैनेजर का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने इसके बाद परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. परिजनों ने चुपचाप इसकी जानकारी पुलिस को दी और हाथरस पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर जिले से 173 किमी. दूर मुरादाबाद में अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया. तीन अपहरणकर्ता अरेस्ट हुए हैं जिनमें एक के गोली लगी है. पुलिस ने अपहृत जियो फाइबर मैनेजर अभिनव को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

एक जनवरी को हुआ था अपहरण
कोतवाली हाथ्रस गेट क्षेत्र की नवल कॉलोनी में अभिनव रहते हैं. अभिनव जियो फाइबर मैनेजर हैं. परिजनों से उन्होंने एक जनवरी की शाम सात बजे बात की थी लेकिन इसके बाद परिजनों का अभिनव से संपर्क टूट गया. अपहरण का पता तब चला जब पत्नी के पास बदमाशों का फोन आया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बदमाशों ने खुद को दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़ा बताया. बदमाशों ने पत्नी से कहा कि 20 लाख रुपये का इंतजाम कर लो नहीं तो नरेला नाले से इसकी लाश उठा लेना.यह जानते ही परिजनों के होश उड़ गए.

परिजनों ने इस संबंध में थाना हाथरस गेट में अपहरण की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और अपहृत मैनेजर की सकुशल बरामदगी व बदमाशों को अरेसट करने के लिए स्वाट सर्विलासं सहित 4 टीमों को लगाया गया. इसमें एसटीएफ से भी समन्वय किया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि अपहरणकर्ता मुरादाबाद में है. इस पर हाथरस पुलिस और एसटीएफ ने मुरादाबाद पहुंची. शुक्रवार देर रात सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट किया जिनमें से एक अपहरणकर्ता विशाल के गोली लगी है. पुलिस ने मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया.

शाम को चौथा बदमाश भी अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाथरस के मैनेजर अपहरणकांड का चौथा आरेापी भी मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया गया है. चौथा बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है.

Related Articles

हाथरस

Constable dies in Hathras, dead body found in closed room, girl also injured….#hathrasnews

आगरालीक्स…बंद कमरे में चली गोली. अंदर हाथरस पुलिस लाइन में तैनात ​कांस्टेबल...

agraleaksहाथरस

Agra News: Agra STF found fake currency worth Rs 1.5 lakh in the car. Four arrested…#agranews

आगरालीक्स…आगरा एसटीएफ को कार में मिली 1.5 लाख की नकली करेंसी. चार...

हाथरस

Agra News: An accident occurred when a car traveling on the highway under construction in Hathras collided with an earthen mound. two injured…#hathrasnews

आगरालीक्स…क्या गूगल मैप भरोसेमंद नहीं…फिर मिला धोखा,हाथरस में निर्माणाधीन हाइवे पर चढ़ी...