Crime News: Jitendra was murdered in a love affair with a married woman, husband and wife arrested…#agranews
आगरालीक्स…शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध में हुई थी जितेंद्र की हत्या. पति—पत्नी ने मिलकर की हत्या. अरेस्ट
आगरा में एक्सरे मैकेनिक जितेंद्र की हत्या पति और पत्नी ने मिलकर की थी. जितेंद्र का शव रोहता नहर के पास एक खेत में पड़ा मिला था. पुलिस ने इस घटना का 12 घंटे में ही खुलासा करते हुए महिला और दो आरोपियों को अरेस्ट किया है.
यह है पूरा मामला
इटौरा के रहने वाले जितेंद्र कुमार एक्सरे मैकेनिक थे और इनकी दुकान कोलक्खा देवरी रोड पर थी. बुधवार सुबह 9 बजे जितेंद्र घर से निकले थे. शाम को घर पर फोन करके जानकारी दी थी कि वो दो घंटे बाद घर पहंच जाएंगे लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने फोन पर संपर्क किया तो वो स्विच आफ निकला. गुरुवार सुबह जितेंद्र का शव रोहता में प्राथमिक विद्यालय के पास एक खेत में पड़ा मिला. पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक जितेंद्र के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे. जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हुई. आक्रोशित परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया था.
पति—पत्नी ने की थी हत्या
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर जांच की तो राजेश और उसकी पत्नी रिंकी के बारे में जानकारी हुई. इस पर पुलिस ने दोनों को कैंट रोड पर ताराचंद्र अग्रवाल पब्लिक पार्क से अरेस्ट कर लिया. दोनों के पास से मृतक का मोबाइल और आईडी मिली. पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसकी जितेंद्र के पास में ही दुकान थी. जितेंद्र से राजेश ने कुछ पैसे उधार लिए थे. वह पैसे लेने के लिए दबाव बनना रहा था. धीरे—धीरे जितेंद्र और राजेश की पत्नी रिंकी के बीच बातचीत होने लगी और बाद में प्रेम संबंध हो गए.
इस तरह उतारा मौत के घाट
जितेंद्र और रिंकी के प्रेम संबंधों की जानकारी जब रिंकी के पति राजेश को हुई तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस पर रिंकी अपने बहन के घर चली गई. पुलिस पूछताछ में राजेश ने बताया कि पत्नी के रूठने के बाद वो उसे लेने गयाा और उससे माफी मांगी. इस पर रिंकी ने जितेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए कहा. इस काम के लिए राजेश ने अपने साले भोला और अजय की मदद ली.
रिंकी ने ही जितेंद्र को अलग—अलग नंबरों से कॉल कर उसे बुलाया. रोहता पहुंचने पर रिंकी और राजेश ने दुपट्टे से जितेंद्र का गला दबा दिया और ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी. इस काम में भोला और अजय ने भी मदद की. चारों वहां से आटो में सवार होकर चले गए. पुलिस ने पति—पत्नी को अरेस्ट कर लिया है और भोला व अजय की तलाश कर रही है.