आगरालीक्स…(18 December 2021 Agra News) आगरा में डॉक्टर के साथ बड़ा साइबर क्राइम. खातों से कर दिए 73 लाख रुपये पार. मुकदमा दर्ज…ऐसे कर दी इतनी बड़ी रकम पार
दो खातों से कर दिए 73 लाख रुपये पार
आगरा के एक डॉक्टर के साथ बड़ा साइबर क्राइम को अंजाम दिया गया है. दयालबाग के प्रेम नगर में रहने वाले डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता के खातों से साइबर अपराधियों ने 73 लाख रुपये पार कर दिए हैं. इस संबंध में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साइबर सेल इस मामले की जानकारी कर रही है. पुलिस को ये जानकारी मिली है कि ये रकम एटीएम से निकाली गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता के एसबीआई में खाते हैं. उनके मोबाइल पर एक एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि उनका खाता बंद कर दिया गया है. संपर्क करने के लिए एक नंबर लिखा गया. इस पर डॉक्टर ने दिए गए नंबर पर संपर्क कियातो फोन उठाने वाले ने बताया कि वैरिफिकेशन चल रहा है. कई खाते बंद किएगए हैं. इन्हें अपडेट करना है. इसके लिए आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाएगा , उसे ओपन करके एप डाउनलोड करें. कुछ जानकारी मांगी जाएंगी जिसके बाद सत्यापन होने के बाद आपका खाता चालू कर दिया जाएगा.
इस पर डॉक्टर अरुण गुप्ता ने एप डाउनलोड कर लिया, लेकिन वो स्क्रीन शेयरिंग एप था. मोबाइल भले ही डॉक्टर के पास था लेकिन उनका मोबाइल दूर बैठे आपरेटर इस एप के जरिए चला रहे थे. उन्होंने खातों से नेट बैंकिंग चालू कर ली. ओटीपी आया उसे भी देख लिया और फिर इनके खाते से 73 लाख रुपये पार कर दिए. ये रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई. जब इसकी जानकारी डॉक्टर अरुण को हुई तो उनके होश उड़ गए. साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है. जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं उनके बारे में पता किया. इसके तार झारखंड और बिहार से जुड़ रहेहैं.