आगरालीक्स… आगरा के एसएसपी बबलू कुमार की फर्जी आईडी बनाकर साइबर शातिर लोगों को मैसेज करके पैसे मांग रहा है,
साइबर शातिरों ने आगरा के एसएसपी बबलू कुमार के नाम और उनका फोटो लगाकर फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ल, इसके बाद मैसेंजर से परिचितों को मैसेज कर उनसे रुपये मांगे । इसकी जानकारी होने पर एसएसपी बबलू कुमार ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लोगों से साइबर शातिरों के झांसे में ना आने की अपील की।

साइबर शातिरों से इस तरह बचें
फेसबुक प्रोपफाइल की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर प्रोफाइल लॉक का विकल्प आन कर दें , इससे कोई आपके फोटो कापी नहीं कर सकेगा, स्क्रीन शॉट भी नहीं ले सकेगा।
फेसबुक पर अपने परिवार और परिजनों के फोटो डालने से बचें
पर्सनल जानकारी पर एवरीवन का आप्शन हटा दें, इसकी जगह ओनली फ्रेंडऔर ओनली मी के आप्शन को चुनें,
फेसबुक एकाउंट पर अपनी निजी फोटो डालने से बचें
अपनी किसी भी निजी जानकारी को फेसबुक पर डालने से बचें