मंगलवार सुबह आगरा के थाना मलपुरा के गांव कबूलपुर निवासी पहलवान राजेंद्र शर्मा 65 वर्षीय का शव खेत में चारपाई से बंधा हुआ मिला, इस पर ग्रामीणों की भीड लग गई। खेत के ही पास में उनका घर था, भीड जुटने पर लोग उनके घर पर पहुंचे, सोमवार रात को बदमाशों ने उनके घर में डकैती डाली, इस दौरान राजेंद्र शर्मा चारपाई पर सो रहे थे, उनके पैर बांध दिए, उन्हें कब्जे में लेने के बाद बदमाशों ने कैश और लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली। राजेंद्र शर्मा के विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। डकैती डालने के बाद बदमाश उनकी चारपाई को उठाकर ले आए और खेत में छोड गए।
पहलवान को बांधने के बाद डाली डकैती
राजेंद्र शर्मा पहलवान हैं, वे चार बदमाशों से अकेले भिड सकते थे। लेकिन उन्हें सोते हुए चारपाई पर ही बांध दिया, जिससे वे विरोध न कर सकें। इसके बाद बदमाशों ने बेखौफ होकर डकैती डाली, इस दौरान राजेंद्र शर्मा ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी।
भाई का है इंटर कॉलेज
राजेंद्र शर्मा के भाई हरि किशन शर्मा का गांव में इंटर कॉलेज है, इस घटना के बाद से गांव में दहशत है। डकैती डालने के बाद हत्या करने से लोगों के होश उडे हुए हैं। पुलिस फोर्स लोगों से पूछताछ कर रहा है।
गांवों में बढ रही लूट और हत्या की वारदात
शहर के बाद गांवों में भी लूट और हत्या की वारदात बढ रही हैं। बदमाश गांव में लोगों को निशाना बना रहे हैं, लूट के बाद हत्या कर देते हैं, जिससे वे पकडे न जा सकें। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
Leave a comment