Dadasaheb Phalke awardee Telugu film actor and producer K Vishwanath no more
नईदिल्लीलीक्स… दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता एवं निर्माता के विश्वनाथ का निधन। वह 92 साल के थे और बीमार चल रहे थे।
हैदराबाद के अस्पताल में चल रहा था इलाज

फिल्म अभिनेता के विश्वनाथ का कुछ दिनों से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। के. विश्वनाथ के निधन पर उन्हें श्रंद्धाजलि दी और शोक व्यक्त किया है।
पदमश्री समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित थे
उल्लेखनीय है कि के. विश्वनाथ को दादा साहब फाल्के पुरुस्कार के अलावा 1992 में पद्मश्री, पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, 20 नंदी पुरस्कार, और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित 10 फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
‘कला तपस्वी‘ के नाम से लोकप्रिय कला तपस्वी’ के नाम से लोकप्रिय विश्वनाथ का जन्म फरवरी 1930 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. के विश्वनाथ ने 1965 से 50 फिल्में बनाईं, तेलुगु फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे।