आगरालीक्स ..आगरा में डांडिया रास की धूम है, नौ अक्टूबर को इंडियन आईडल फेम नेहा चौहान अपने बैंड के साथ डांडिया रास करेंगी, ताज होटल व कन्वेंशन सेंटर फतेहाबाद रोड़ आगरा में इसमें महिलाएं बढ चढकर हिस्सा लेंगी। डांडिया रास में
कई तरह के गेम्स ,तम्बोला , लकी ड्रा व दिल्ली के डीजे चिराग व स्टेन्ड अप आर्टिस्ट यश हंसी का तडका लगाएंगे।