David Warner’s double century in his 100th Test, Australia in strong position against South Africa
नईदिल्लीलीक्स… डेविड वार्नर का 100वें टेस्ट में डबल धमाका। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी आस्ट्रेलिया की स्थिति काफी मजबूत।
आस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 386 रन

दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 386 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है।
स्टीव स्मिथ शतक से चूके
आज का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया के ट्रेवस हेड 48 और कैमरून ग्रीन छह रन बनाकर खेल रहे थे। स्टीव स्मिथ ने भी85 रन का योगदान दिया।
वार्नर रहे आज के दिन के हीरो आज के खेल के हीरो आस्ट्रेलिया के ओपरन और दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे, जिन्होंने अपने 100 वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा। वह 200 रन बनाने के बाद रिटायर्डहर्ट हो गए।