आगरालीक्स…. आगरा में पुलिस और सत्संगी के बीच टकराव के बाद हुई बैठक, पुलिस प्रशासन और सत्संगियों के बीच बैठक में यह लिया गया निर्णय।
आगरा के दयालबाग में रास्ते, खेल के मैदान से राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग का कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलाया, रात में सत्संगियों ने दोबारा गेट लगा दिया। रविवार शाम को पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ पहुंचा, सत्संगी और पुलिस के बीच टकराव में कई लोग घायल हो गए। पुलिस पर पथराव हुआ तो सत्संगियों को पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा। शाम को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर पुलिस अधिकारी लौट आए।
बैठक में सात दिन का दिया गया समय
रात को प्रशासन, पुलिस और राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई। सत्संग सभा की तरफ से पक्ष रखा गया कि उन्होंने जिग जगह गेट लगाए हैं वे उनकी ही, ब्रिटिश काल में उन्हें यह जगह मिली थी। प्रशासन की टीम ने स्पष्ट किया गया चकरोड की जगह को कोई नहीं ले सकता है यह रास्ता है और इसे बंद नहीं किया जा सकता है।
इसे लेकर काफी देर तक बहस चली। प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग को सात दिन का समय दिया है, सात दिन तक कब्जा नहीं हटाने के लिए टीम नहीं जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।