Dayalbagh lit up with attractive lights, see photos…#agranews
आगरालीक्स…(31 January 2022 Agra News) आगरा के दयालबाग में उल्लास छाया हुआ है. राधास्वामी मंदिर से लेकर दयालबाग की हर कॉलोनी जगमगा रही है..देखें फोटोज
दयालबाग राधास्वामी सतसंग के सातवें आचार्य एवं डीईआई के संस्थापक निदेषक परम पूज्य हुजूर डॉ. मुकुन्द बिहारी लाल साहब का पावन जन्म दिवस देश विदेश में दयालबाग़ के अनुयायिओं में बहुत ही उल्लास एवं उमंग से मनाया जाता है। आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को रात दो बजे से ही सम्पूर्ण दयालबाग़ कालोनी एवं दयालबाग़ षिक्षण संस्थान के समस्त भवन भव्य एवं आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगा उठे। सम्पूर्ण विद्युत सज्जा के लिए सौर्य ऊर्जा का प्रयोग किया गया। सुूबह करीब तीन बजे से हजारों की संख्या में सतसंगी भाई-बहनें एवं बच्चे खेतों में सतसंग एवं कृषि कार्य के लिए पहुँच चुके थे। सुबह आरती एवं सतसंग के बाद प्रत्येक उपस्थितजन को रेवडी एवं अन्य प्रकार के स्पेशल प्रसाद दिया गया।
खेतों में कृषि कार्य करते हुए ही डीईआई की विभिन्न लैब व विभागों का टपतजनंस डवकम पर प्रदर्षन किया गया। डीईआई के स्टाफ द्वारा अपने स्टाफ द्वारा संस्थापक निदेशक परम पूज्य डॉ. एमबी लाल साहब के चरणों में श्रद्धा सुमन प्रस्तुत करते हुए पवित्र पोथी से शब्द पाठ किया गया। खेतों के बाद परम पूज्य हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब ने डीईआई परिसर का भ्रमण कर आकर्षक विद्युत सज्जा का अवलोकन किया। सम्पूर्ण दयालबाग़ एवं डीईआई परिसर भव्य विद्युत सज्जा से जगमगा रहा था। इस मौके पर परम पुरुष पूरन धनी हुजूर स्वामी जी महाराज की पवित्र समाध भी दूर-दूर तक अपनी आलौकिक एवं दिव्य छठा बिखेर रही थी जो कि बहुत ही नयन विभोर कर रही थी, सभी सतसंगी भाई-बहनें तथा बच्चे विद्युत सज्जा का अवलोकन कर बहुत उल्लासित हो गए।