DBRAU, Agra 90th Convocation : 99 Medal out of 117 to girl students #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में बेटियों का जलवा, आठ मेडल एसएन की एमबीबीएस छात्रा को, 117 में से 99 मेडल छात्राओं को मिलेंगे। ( DBRAU, Agra 90th Convocation : 99 Medal out of 117 to girl students)
विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को है। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बेटियों को ज्यादा पदक मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा पदक से भी बेटियां सम्मानित हो रही हैं। मगर, 22 अक्टूबर को होने जा रहे 90 वें दीक्षा समारोह में बेटियों ने कमाल कर दिया।
सबसे ज्यादा सात स्वर्ण और एक रजत पदक एसएन मेडिकल कालेज की इंटर्नशिप कर रही मेडिकल छात्रा डा. अर्पिता चौरसिया को मिलेंगे। वहीं, तीन से अधिक पदक भी छात्राओं को मिल रहे हैं। पदक समिति के प्रभारी प्रो. मोहम्मद अरशद ने बताया कि दीक्षा समारोह में 117 पदक दिए जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा 99 पदक छात्राओं को मिलेंगे।