आगरलीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के मैथ डिपार्टमेंट के प्रो.संजीव कुमार महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति बनाए गए। उन्हें तीन साल के लिए कुलपति बनाया गया है। प्रो. संजीव कुमार आंबेडकर विवि, आगरा के डीन एकेडमिक हैं और पीएचडी सहित विवि की प्रवेश प्रक्रिया का काम देख रहे थे।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि, आगरा से एमफिल और मैथ में पीएचडी करने के बाद प्रो. संजीव कुमार विवि में लेक्चर के पद पर ज्वाइन किया और उसके बाद से कई जिम्मेदारी संभालीं। आईईटी के डायरेक्टर के साथ ही विवि में पीएचडी का फ्रेंमवर्क तैयार किया और नैक मूल्यांकन के लिए काम किया। 125 रिसर्च पेपर और आठ किताबें भी उनकी पब्लिश हो चुकी हैं।