Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
DBRAU, Agra: Last Date of web ragistraion is 10th August 2024#Agra
आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और कालेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए पंजीकरण की कल अंतिम तिथि। ( DBRAU, Agra: Last Date of web ragistraion is 10th August 2024)
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा में संबद्ध 550 कालेजों की बीए, बीएससी, बीकाम सहित स्नातक प्रथम वर्ष की 1 .50 लाख सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया मई में शुरू की गई। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर वेब पंजीकरण कराने के बाद ही अभ्यर्थी कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेब पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम होने पर दो बार तिथि बढ़ाई गई। ( Agra Latest Education News )
विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि 1. 35 लाख अभ्यर्थियों ने वेब पंजीकरण कराने के बाद शुल्क जमा कर दिया है। 10 अगस्त अंतिम तिथि है।