Woman SO & Inspector Case : Inspector wife, Brother in Law & Sister get bail #Agra
आगरालीक्स…. आगरा में महिला एसओ के आवास में इंस्पेक्टर पति के मिलने पर मारपीट के मामले में मिली जमानत। एसओ सहित तीन हुए थे निलंबित, इंस्पेक्टर की पत्नी, सलहज और साले को जमानत मिल गई है। ( Woman SO & Inspector Case : Inspector wife, Brother in Law & Sister get bail ) ( Agra News )
आगरा में रविवार को रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा के आवास पर मेरठ की रहने वाली गीता नागर अपने परिजनों के साथ पहुंची थी। यहां इंस्पेक्टर पति पवन नागर के मिलने पर पीटते हुए दोनों को घर से बाहर ले आए थे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ( Agra Latest news )
इस मामले में एसओ शैली राणा की तहरीर पर इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर, साला ज्वाला नागर, सलहज सोनिका सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गीता नागर, ज्वाला नागर और सोनिका को जेल भेज दिया था। वहीं, एसओ शैली राणा के साथ ही मारपीट के दौरान वीडियो बनाने वाले दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था और छह को लाइन हाजिर किया गया था। ( Agra today News )
तीनों को मिली जमानत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिवक्ता मुकुल कुलश्रेष्ठ और अधिवक्ता अनुराधा दीक्षित ने आरोपियों की पैरवी की, अधिवक्ताओं का कहना है कि तीनों आरोपियों को जमानत मिल गई है और जेल से रिहा हो गए हैं।