आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 22 अक्टूबर तक भरे जाएंगे, नवंबर में परीक्षाएं होंगी। ओएमआर पर परीक्षाएं होंगी।
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलएम अंतिम वर्ष के सत्र 2021-22 एवं सत्र 2022-23 के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पांच अक्टूबर तक परीक्षा फार्म भरे जा सकेंगे।परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि विषम सेमेस्टर की परीक्षा छह पाठ्यक्रमों की होगी।
इसमें स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकाम के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। वहीं परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकाम के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। कालेज बैच बनाकर परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। पांच सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ बैच बनाकर परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर होगी। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है।