आगरालरीक्स ….आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की कृषि से जुड़े विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बदला। विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। ( DBRAU, Agra : PHD entrance exam on 18th & 22nd August#Agra )
जहां सभी विषयों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त को होगा। वहीं कृषि के विभिन्न विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह बदलाव यूपीएससी कृषि एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2024 के चलते किया गया है। एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम का आयोजन 18 अगस्त होगा। ऐसे में विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा को आगे कर दिया है। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह के अनुसार छात्र हित में प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम को बदला है। वहीं पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
प्रवेश पत्र के साथ-साथ पीएचडी प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी हो गयी है। प्रो. बीपी सिंह के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित संस्थानों, संस्कृति भवन सिविल लाइंस और सेंट जॉन्स कॉलेज को केन्द्र बनाया गया है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा को 1500 से अधिक सीटों के लिए संपन्न कराएगा।