Sad News: Married woman riding on bike with brother dies in accident…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दुखद घटना. शादी के बाद रक्षाबंधन पर पहली बार भाई के साथ मायके आ रही थी बहन. एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत…
आगरा में एक दुखद घटना सामने आई है. ग्वालियर हाइवे पर नगला माकरौल के पास एक बाइक पर सवार एक विवाहिता की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. विवाहिता शादी के बाद रक्षाबंधन पर पहली बार अपने मायके आ रही थी. नगला माकरौल् के पास सड़क पर बने गड्ढों में फंसकर बाइक असंतुलित हो गई. इससे बाइक पर बैठी विवाहिता उछलकर सड़क पर जा गिरी. वहां से आ रहे एक कैंटर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
5 महीने पहले हुई थी शादी
थाना शमसाबाद के गांव अकबरपुर में धर्मवीर रहते हैं. इन्होंने अपनी बेटी भावना की शादी इसी साल 4 मार्च को लालऊ के रहने वाले सुनील के साथ की थी. रक्षाबंधन को लेकर सोमवार को भाई रमावीर ओर चेतन भावना को लेने उसके ससुराल गए थे. यहां से बाइक पर लेकर अकबरपुर आ रहे थे. ग्वालियर हाइवे के नगला माकरौल पर सड़क पर बड़े—बड़े गड़ढे हो गए हैं. बाइक के आगे कार चल रही थी. अचानक कार चालक ने खिड़की खोल दी जिससे इनकी बाइक असंतुलित हो गई और गड्ढों में फंसकर गिर गई. बाइके से सभी गिर गए. भावना जब तक उठ पाती तब तक वहां से आ रहे एक कैंटर ने उसे कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटी की मौत से परिवार सदमे में हैं. सूचना पर भावना के ससुराल वाले भी पहुंच गए.