DBRAU, Agra : PHD Entrance exam result declare#Agra
आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा और संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित।
विश्वविद्यालय द्वारा 600 शोध निदेशकों की 1500 पीएचडी की सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इसमें 3434 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश के अनुसार, पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान आइईटी, कला संकाय, कृषि संकाय, लाइफ साइंस, टूरिज्म, विज्ञान, मैनेजमेंट, चिकित्सा, वाणिज्य, विधि सहित अन्य संकायों में 52 विषयों में संविदा शिक्षकों संविदा शिक्षक (असिस्टेंट प्रोफेसर) के 82 पदों के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में संबंधित विषय के 40 प्रश्न पूछे गए। नोडल अधिकारी प्रो़. शरद चंद उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में 275 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, शाम को उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थी। परिणाम भी घोषित कर दिया गया है, ईमेल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।