आगरलीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए हिंदी में निबंध लिखाया जाएगा, 6 अक्टूबर को परीक्षा होगी। ( DBRAU, Agra : Written exam from promotion of employee on 6th October)
विश्वविद्यालय में लिपिकीय वर्ग के समूह ग के 20 प्रतिशत रिक्त पदों को भरने के लिए समूह घ के कर्मचारियों की श्रेष्ठता सूची तैयार कराई जा रही है। इसके लिए छह अक्टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसमें दो प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 15 अंक का होगा, पहले प्रश्न में हिंदी में निबंध लिखवाया जाएगा।
वहीं, दूसरा प्रश्न सामान्य ज्ञान का होगा। 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की टाइपिंग टेस्ट कंप्यूटर पर लिया जाएगा, न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। लिखित परीक्षा के 30 अंक, साक्षात्कार के 10 अंक और चरित्र पंजिका के मूल्यांकन के 10 अंक से श्रेष्ठता सूची तैयार की जाएगी। इसके लिए उपकुलसचिव पवन कुमार, प्रो. ब्रजेश रावत और प्रो. रनवीर सिंह की कमेटी गठित की गई है।