आगरालीक्स… आगरा की गर्मी में परिवार के साथ सुकून भरे पल और जमकर मस्ती, डीसी रिसोर्ट के वेम्बो बीच एंड वाटर पार्क में उमड़ रही भीड़, वरिष्ठ नागरिक और 3.5 फीट से कम के बच्चों के लिए प्रवेश फ्री।
आगरा में डीसी रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के Wambo Beach & Water Park & Beach वाटर वार्क एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने एत्मादपुर में गर्मी बढ़ते ही भीड़ उमड़ने लगी है। परिवार के साथ वेम्बो वाटर पार्क में लोग मस्ती कर रहे हैं।

अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतरीन हास्पिटलिटी
डायरेक्टर मशीन अग्रवाल के अनुसार, वेम्बो वाटर पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। अत्याधुनिक लेटेस्ट सिलाइड, वाटर क्लीनिंग ट्रीटमेंट के साथ ही की लैस लॉकर, एसी चेंजिंग रूम, एसी मल्टीकुसन कैफे, कैश लैस ट्रांजेक्शन की सुविधा है। इसके साथ ही हॉस्पिटलिटी बेहतरीन है, वाटर पार्क के कर्मचारियों के आदर सत्कार के चलते लोग परिवार के साथ बार बार आना चाहते हैं।

परिवार के साथ सीनियर सिटीजन और बच्चों का प्रवेश निशुल्क
कंपनी की डायरेक्टर कविता अग्रवाल के अनुसार, वाटर पार्क में परिवार के साथ पहुंचने वालों के में बुजुर्ग माता पिता सहित सीनियर सिटीजन और 3.5 फीट तक के बच्चों के लिए प्रवेश फ्री है। प्रबंधन ने दिव्यांगों के लिए परिवार के साथ फ्री प्रवेश देने का निर्णय लिया है। वाहन की पार्किंग भी निशुल्क है। वाटर पार्क शुरू होने के बाद से हजारों लोग परिवार के साथ आनंद उठा चुके हैं।