नईदिल्लीलीक्स… केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट में सुनवाई। सिंघवी बोले- सिर्फ अपमानित करने को दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी, कोई सुबूत नहीं…
जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत में सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने को लेकर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत में सुनवाई चल रही है।
चुनाव का हिस्सा नहीं बन सकें इसलिए गिरफ्तारी
सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव आ गए हैं। इसलिए ऐसे समय में केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई है, कि वह चुनाव का हिस्सा नहीं बन सकें और प्रचार नहीं कर सकें।
अदालत को देखना होगा कि चुनाव में सभी पार्टियों को बराबर का मौका मिले। ईडी कोई सुबूत पेश नहीं कर पाई है, सिर्फ सरकारी गवाहों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।
ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिस्टर जनरल करेंगे बहस
ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिस्टर जनरल एसवी राजू बहस करेंगे। संभव है कि शाम तक हाईकोर्ट फैसला करेगा कि केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे या रिहा हो जाएंगे।