नईदिल्लीलीक्स.. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोड शो निकाल कर करेल की वायनाड सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पहले चरण के चुनाव को नामांकन प्रक्रिया शुरू
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कांग्रेस नेत्री एवं अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ रोड शो निकाला, जिसमें काफी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।
वायनाड की जनता ने मुझे प्यार और सम्मान दिया
रोड शो के बाद राहुल गांधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद कहा कि पांच साल पहले मैं यहां आया था और आप सबने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना थाय़ आपने मुझे तुरंत अपने परिवार का हिस्सा बना लिया। वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना है।