ओडिशालीक्स…पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार आज सुबह से श्रद्धालुओ के लिए खोले गए। प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अफसरों की देखरेख में खुले गेट

ओडिशा में भाजपा की नई सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।इसके बाद आज गुरुवार को इसका पालन किया गया। आज सुबह प्रशासन की उपस्थिति में 4 द्वारों को खोला गया.
कैबिनेट की बैठक में रखा गया था प्रस्ताव
मामले को लेकर प्रदेश के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में जगन्नाथ मंदिर के 4 द्वारों को खोलने के लिए हमने प्रस्ताव रखा था और वो प्रस्ताव पारित हुआ।
मंदिरों के द्वार खोलना भाजपा के घोषणा पत्र में
सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि सभी मंदिरों के द्वार खोलना बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र का एक वादा था और द्वार बंद होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
बीजू सरकार में कोरोना के समय से बंद थे द्वार
बीजू जनता दल (बीजद) की पूर्व सरकार ने कोरोना संक्रमण यानी कोरोना महामारी के बाद से मंदिर के चारों द्वार बंद कर रखे थे।
श्रद्धालुओं को सिर्फ एक द्वार से मिल रहा था प्रवेश
श्रद्धालुओं को केवल एक द्वार से ही प्रवेश मिल रहा था। श्रद्धालु सभी द्वार खोलने की मांग कर रहे थे. माझी ने कहा कि मंदिर के संरक्षण के लिए मंत्रिमंडल ने 500 करोड़ रुपये का एक कोष स्थापित करने का फैसला किया है