नईदिल्लीलीक्स… सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले में छात्रो की बड़ी जीत। एनटीए ने कहा ग्रेस मार्क्स रद्द। ग्रेस पास छात्रों को फिर देना होगा एग्जाम। तारीख घोषित
ग्रेस मार्क्स रद्द, बिना ग्रेस की मार्क्सशीट से काउसिंग में शामिल होने का भी ऑप्शन
नीट धांधली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि आपकी बात को एनटीए ने मान लिया है, वो ग्रेस मार्क्स हटा रहे हैं। इनके लिए फिर परीक्षा आयोजित की जा रही है। साथ ही ऑप्शन दिया गया है कि वह री-नीट में शामिल हो सकते हैं या बिना ग्रेस की मार्कशीट के साथ नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा 23 जून को और रिजल्ट 30 जून को
सुप्रीम कोर्ट में एनटीए ने कहा है कि वे उन 1563 छात्रों के ग्रेस रद्द कर रहे हैं और इन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 23 जून को होगी और रिजल्ट 30 जून तक घोषित कर दिया जाएगा।