आगरालीक्स… आगरा के डीईआई के कान्वोकेशन में छात्र छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया। गुरुवार को डीईआई का 35 वां दीक्षा समारोह आरईआइ हॉल में आयोजित किया गया।
समारोह में 2016 में विभिन्न परीक्षाओं के लिए 2591 उपाधियां, 81 मेडल प्रदान किए गए। डिस्टिंगुइस्ट एल्युमिनाई अवार्ड आइआइटी दिल्ली के प्रो. प्रेम कुमार कालरा को दिया गया। अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. प्रेम कुमार कालरा ने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से मैन-मशीन पार्टनरशिप को विकसित करने पर जोर दिया। संस्थान के माध्यम से चलाए जा रहे एग्रो एंड डेरी प्रोसेसिंग ऑफ मल्टी प्रोडक्ट्स, अपेरल एंड टॉय मैन्यूफैक्च¨रग एसोसिएशन, ऑटोमेटिव एंड मल्टी स्किल आदि प्रोजेक्टस की जानकारी दी।
जॉब चाहने वाले युवाओं के लिए नेशनल कॅरियर पोर्टल
मुख्य अतिथि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव रोहित नंदन ने कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति डिजिटल क्रांति है। सरकार तेजी से सार्वजनिक जुड़ाव और नई नीति निर्माण कर रही है। इससे बचने के लिए सरकार कौशल विकास पर जोर दे रही है। एक अध्ययन के अनुसार कौशल विकास के क्षेत्र में अगले पांच-छह साल में करीब 12.8 करोड़ नए जॉब विकसित होंगे। रोहित नंदन का कहना था कि जॉब चाहने वाले युवाओं के लिए नेशनल कॅरियर पोर्टल की शुरुआत की गई है। उन्होंने जॉब ढूंढने के बजाय जॉब देने वाले बनने के सलाह दी। कहा कि एंटरप्रिन्योरशिप के माध्यम से ही भारत नए दौैर में पहुंच सकता है। छात्र-छात्राओं से उन्होंने अपने फैसले खुद लेने को कहा।
Leave a comment