आगरा की नेहा शर्मा हत्याकांड का छह महीने में होगा निस्तारण
आगरालीक्स… आगरा के डीईआई की रिसर्च छात्रा नेहा हत्या कांड में जनवरी 2019 तक मुकदमे के निस्तारण के आदेश हाईकोर्ट ने स्थानीय कोर्ट, आगरा को दिए हैं। इससे सुनवाई तेज होगी।
दयालबाग शिक्षण संस्थान की लैब में 15 मार्च 2013 को नेहा शर्मा की बेरहमी से हत्या हुई थी। लैब में शव मिला था, इस मामले में आरोपी डीईआई का बीएससी का छात्र उदय स्वरूप पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद है। सीबीआई ने डीएनए टेस्ट में रेप की पुष्टि के बाद उदय स्वरूप के खिलाफ चार्जशीट लगाई थी। कोर्ट ने लैब असिस्टेंड यशवीर संधू के खिलाफ भी आरोप तय किए थे। इस मामले में सीबीआई की रिपोर्ट के बाद से सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट ने स्थानीय कोर्ट को छह महीने में मुकदमा निस्तारण के आदेश दिए हैं।
हाईकोर्ट ने एक और महत्वपूर्ण आदेश यह दिया है कि यशवीर सिंह संधू पर भी केस चलेगा। संधू को सीबीआई ने क्लीन चिट दी थी, लेकिन पुलिस ने उसे आरोपी माना था। इस कारण से स्थानीय कोर्ट ने उस पर केस चलाने के लिए कहा था। कोर्ट ने इसे सही माना।
गैंगरेप पर 14 सितंबर को होगी बहस
इस मामले में एक और मोड़ यह आया है कि पीड़ित पक्ष ने केस गैंगरेप का बताया है। सीबीआई ने रेप और हत्या का मामला बताया था। अब गैंगरेप पर बहस के लिए कोर्ट ने 14 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
पैरवी कर सकेंगे
स्थानीय कोर्ट में अपर जिला जज बीके जायसवाल ने एक और आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्र अभियोजक तो पैरवी करेंगे ही। एसएस चौहान उनका सहयोग करते रहेंगे। अभियुक्त पक्ष ने एसएस चौहान के सहयोग करने पर आपत्ति जाहिर की थी। शुक्रवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियुक्त उदय स्वरूप, सह अभियुक्त यशवीर सिंह संधू, शोध छात्रा के पिता कोर्ट में मौजूद रहे।