आगरा में गार्गी की मौत के बाद चार घंटे वाहनों पर रोक
आगरालीक्स… आगरा में सेंट पैट्रिक्स की छात्रा गार्गी की मौत के बाद चार घंटे तक स्कूल वाले क्षेत्रों में वाहन पर रोक की कवायद चल रही है, इसके लिए एसपी ट्रैफिक ने नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। उन्होंने स्कूल खुलने और छुट्टी के समय स्कूल क्षेत्र से नगर निगम के डंपर सहित अनय वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए कहा है।
आगरा में 16 अगस्त को आॅटो पार्क विक्रेता आनंद शर्मा निवासी मदिया कटरा की बेटी गार्गी को सेंट पैट्रिक्स स्कूल से निकलते ही नगर निगम के डंपर ने चपेट में ले लिया था। 25 अगस्त को
सुबह और दोपहर में स्कूल के पास न चलें वाहन
ऐसे में एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार प्रसाद ने नगरायुक्त अरुण प्रकाश को पत्र लिखकर कहा है कि सुबह छह बजे से आठ बजे और दोपहर में 1.15 बजे से 3.15 बजे के बीच स्कूल क्षेत्रों से नगर निगम के कूड़ा वाहन न गुजरने देने को आग्रह किया है। नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने भी इस पर सहमति जता दी है। इसलिए अब चार घंटे शहर में स्कूल क्षेत्रों से नगर निगम के डंपर नहीं गुजरेंगे।
सेंट पैट्रिक्स के बाहर बना स्पीड ब्रेकर
छात्रा की मौत के पंद्रह दिन तक जिम्मेदार विभाग सोते रहे। किसी ने रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की सुध नहीं ली। इस रोड पर छह स्कूल हैं, जिनमें दस हजार से अधिक छात्र-छात्रएं पढ़ते हैं। मगर, पूरे रोड पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं था। अब गुरुवार को इस रोड पर चार स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। वहीं,
उधर, स्थानीय लोगों ने आरटीओ प्रशासन डीके सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि जिस डंपर से गार्गी हादसे का शिकार हुई, उसका चालक नशे में था और उसकी उम्र महज 22 साल थी। इसे भारी वाहन का लाइसेंस कैसे मिल गया। मांग की कि इसकी जांच जरूरी है। ऐसे लाइसेंसों की जांच हो, तो इससे दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।