Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal arrested. ED took action in liquor policy case
आगरालीक्स…दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अरेस्ट. शराब नीति केस में ईडी ने की कार्रवाई.
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति केस में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है. ईडी की टीम आज शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. जांच एजेंसी ने दो घंटे बाद रात 9 बजे पूछताछ के बाद यह कार्रवाई करी है. ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस के डीसीपी लेवल के अधिकारी मौजूद हैं. इधर, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है.
हाईकोर्ट ने याचिका की थी खारिज
आज ही हाईकोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत देने वाली याचिका को खरिज कर दिया था. केजरीवाल ने कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ईडी जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा और उनकी गिरफ्तारी पर रोक वाली याचिका को खारिज कर दिया.