Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Delhi government takes Kejriwal into ED custody, mega rally of opposition parties on March 31 to protest against his arrest
नईदिल्लीलीक्स…केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में चलाई दिल्ली की सरकार। इंडिया गठबंधन गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को करेगा मेगा रैली..
केजरीवाल ने आदेश जलमंत्री आतिशी को भेजा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में होने के बाद आज दिल्ली की जलमंत्री आतिशी को इस संबंध में आदेश जारी किया। इसके बारे में आतिशी ने वीडियो जारी करते हुए बताया।
पानी और सीवर की समस्या निपटाने के निर्देश दिए
सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की समस्या हो रही हैं। इसे लेकर मैं चिंतित हूं क्यूंकि मैं जेल में हूं। गर्मियां आ रही हैं। इसे देखते हुए मुख्य सचिव समेत सहित अन्य अधिकारियों को आदेशित कर समस्या का निस्तारण किया जाए, पानी के टैंक लगवाए जाएं। आवश्यकता पड़ने पर उपराज्यपाल का भी सहयोग लिया जाए।
रामलीला मैदान में आयोजित होगी मेगा रैली
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में मेगा रैली आयोजित की जाएगी।