आगरालीक्स…(29 October 2021 Agra News) आगरा में स्कूल क्या फिर से बंद होने चाहिए. आगरा की इस संस्था ने कहा—बच्चों की सेफ्टी के लिए शुरू की जाए आनलाइन पढ़ाई. ये बताई वजह
एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन
आगरा में एक बार फिर से स्कूल बंद करने की मांग उठी है. इसका कारण आगरा में डेंगू और वायरल का प्रकोप बताया गया है. आगरा की प्रोग्रेसिव एसोसिएशन आफ पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) ने इसको लेकर मांग उठाई है. उन्होंने इस संबंध में एडीएम सिटी को एक ज्ञापन देकर स्कूलों को बंद कर आनलाइन पढ़ाई शुरू कराए जाने की मांग की है. संस्था पापा का कहना है कि इस समय आगरा में डेंगू और वायरल का कहर मचा हुआ है. बुखार के कारण कई बच्चों की जान तक जा चुकी है. हर घर में कोई न कोई बीमार है और इनमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की है. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
एसोसिएश ने ये दिए तर्क
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल राखी सिंह और डॉ. वेदांत राय ने इस संबंध में कई तर्क भी दिए हैं. उनका कहना है कि स्कूलों के मैदानों में घास होती है, यहां मच्छरों का प्रकोप अधिक रहने की संभावना रहती है. वहीं इस समय कई स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में बीमार हैं. ऐसे में स्कूलों ने बच्चों को जबरन स्कूल बुलाया तो संस्था के बैनर तले सैकड़ों अभिभावक कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन शुरू करेंगे. एडीएम सिटी ने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करने का आश्वासन एसोसिएशन केा दिया है.