आगरालीक्स…(12 November 2021 Agra News) आगरा के व्यापारियों ने कहा—आने वाले विधानसभा चुनाव में शहर की इस सीट से व्यापारी नेता को दी जाए टिकट…कहा—इस पार्टी के लिए लड़ेंगे चुनाव और 100 प्रतिशत जीतेंगे भी
आगरा व्यापार मंडल ने की बैठक
आगरा व्यापार मंडल ने आज अपनी आम बैठक में आने वाले चुनावों के मद्देनजर गहन चिंतन किया. इसमें सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व बाजार कमेटियों ने उत्तर विधानसभा सीट से व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल को टिकट दिए जाने की मांग की है. व्यापारियों ने ये मांग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री व चुनाव प्रभारी से की है. आगरा व्यापार मंडल ने भाजपा संगठन को कहा है कि व्यापार मंडल 100% उन्हें सीट जीताकर देगा. यही नहीं व्यापार मंडल की पूरे शहर में उनके सहयोगियों की संस्थाओं, बाजार कमेटियों, सदस्यों सब मिलकर तीनों सीटों को भाजपा को जिताने का कार्य करेंगी.
जाना पहचाना नाम
व्यापारियों का कहना है कि टीएन अग्रवाल आगरा की जनता व व्यापारियों के लिए जाना पहचाना चेहरा है. एक—एक व्यापारी उनसे भलीभाँति परिचित हैं. उनकीं कार्य शैली से सभी प्रभावित हैं. इसलिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध है कि आगरा की तीनों शहरी क्षेत्रों की विधान सभा सीटों पर आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो को चुनाव में टिकट दे हर संभव जीत निश्चित है.
बैठक में अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौर, जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, अतुल बंसल, राकेश बंसल, देवेन्द्र गोयल, रनवीर सिंह राठौर, राजेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, रमन लाल गोयल, अशोक मंगवानी, दिलीप खुबचंदानी, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल, गिरराज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.
- 12 November 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Assembly election 2022 in Agra
- Demand to give ticket to business leader from North assembly seat in Agra...#agranews
- Election in Agra
- TN Agarwal agra
- UP Assembly election 2022
- Uttar vidhansabha seat agra