Devanshi, the nine-year-old daughter of Surat’s diamond businessman, became a monk, initiation festival started from morning
नईदिल्लीलीक्स… सूरत के हीरा व्यवसायी धनेश-अमी बेन की नौ साल की बेटी देवांशी का संन्यासा। आज सुबह छह बजे से दीक्षा। जैन मुनि कीर्तियशसूरीश्वर महाराज ने दी दीक्षा।
35 हजार लोगों की मौजूदगी में दीक्षा

सूरत के हीरा व्यापारी की नौ साल की बेटी देवांशी का दीक्षा महोत्सव वेसू में 14 जनवरी से शुरू हुआ था आज बुधवार को 35 हजार लोगों की मौजूदगी में जैनाचार्य कीर्तियशसूरीश्वर महाराज ने दीक्षा दी।
वर्षीदान यात्रा निकाली गई
इससे पहले हाथी, घोड़ों के साथ वर्षीदान यात्रा ऊभी निकाली गई। देवांशी आठ साल की उम्र में ही 357 दीक्षा यात्रा, पांच सौ किलोमीटर पैदल यात्रा की है।
पांच भाषा जानती हैं देवांशी
जैनधर्म केग्रंथों का अध्ययन किया है। वह कई भाषा जानती है। गीत संगीत और भरत नाट्य में का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया था।